Aaj Ki Kiran

गढ़ीनेगी को नगर पंचायत बनाये जाने हेतु अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन

Spread the love



काशीपुर। ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी को नगर पंचायत बनाये जाने की अधिसूचना जारी करने के सम्बन्ध में काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन यहां उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को सौंपा गया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि ग्रामवासी लगभग 10 वर्ष से ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी को नगर पंचायत बनाये जाने के लिए प्रयासरत हैं। ग्रामवासियों ने अपनी इस मांग को लक्ष्मीकान्त एडवोकेट के माध्यम से पूर्व कैबिनेट मंत्री विनय कुमार रूहेला के समक्ष रखा। उनके द्वारा ग्रामवासियों की इस मांग को वरीयता देते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया जिसे मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर  30 नवंबर 2021 को मण्डी परिसर जसपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी को नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा कर दी, परन्तु शासन की तरफ से गढ़ीनेगी को नगर पंचायत बनाये जाने की अधिसूचना जारी नहीं की गयी जिससे ग्रामीणों एवं आमजन मानस में रोष व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चैधरी एडवोकेट, सचिव प्रदीप चैहान एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट व लक्ष्मीकांत एडवोकेट आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *