खुली दावों की पोल: बारिश से हुआ भारी जलभराव, आमजन परेशान

फोटो-1 मेन मार्केट में भरा हुआ पानी
काशीपुर। एक दिन की ही बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। पूरे शहर में भारी जलभराब होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को शाम तक रूक-रूक कर होती रही, जिस कारण नगर में महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, नगर निगम के सामने, रतन रोड, स्टेशन रोड, रामनगर रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड, आवास विकास, डिजाइन सेंटर, कटोराताल, मौहल्ला किला, मुुुंशीराम चौराहा आदि स्थानों पर हुए जलभराव ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। हर वर्ष बारिश के बाद यही हाल होता है। नगर निगम द्वारा दावा किया गया कि नालों की तलीझाड़ सफाई हुई है, इस बार जलभराव नहीं होगा, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी दावे हवाहवाई साबित हुए। हर बार जल भराब होता है और जामजन परेशान होता है। लोगों की दुकानों व घरों में बारिश का पानी भर जाने से से भारी नुकसान होता है। इस बार भी मेन बाजार, रतन रोड आदि स्थानों दुकानों में पानी भरने से नुकसान हुआ होगा, लेकिन बुधवार को बाजार की छुट्टी होने के कारण दुकानंे नहीं खुलने से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल सका है। जो बच्चे स्कूल गये थे उन्हें भी जलभराव से होकर ही गुजरना पड़ा। जिन लोगों को जरूरी काम से जाना था उन्हें भी कहीं घुटनों तक तो कहीं कमर तक के पानी से होकर ही गुजरना पड़ा। लोगों का कहना था कि जलभराव देखने के लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं आता, जनप्रतिनिधि केवल वोट लेने ही आते हैं और जलभराव से मुक्ति दिलाने की बात करते हैं लेकिन होता कुछ भी नहीं वर्षों से सब कुछ ऐसा ही चलता आ रहा है। महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि फ्लाईओवर की सर्विस रोड के किनारे जो नाले बनाये गये उन पर स्लेब डालकर उन्हें बंद कर दिया गया, नाला बनाने के दौरान उसमें मलबा गिर गया था जो आज भी उसके अंदर मौजूद है। इन नालों से पानी की निकासी हो ही नहीं रही इस कारण महाराणा प्रताप चौक पर जल भराव हो रहा है। लोगों का कहना है कि काशीपुर का अब कुछ भी नहीं हो सकता। कोई भी जनप्रतिनिधि यहां की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है।