
गरमपानी। प्रधान मुसोली के प्रतिनिधि सुरेंद्र फर्त्याल ने रानीखेत प्रशासन को सूचना दी तो एसडीआरएफ की टीम और रानीखेत कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से दो शव निकाले। कोतवाली रानीखेत के एसएसआई सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया हादसे में 50 वर्षीय प्रकाश राम पुत्र खीम राम और 35 वर्षीय भुवन राम पुत्र बु(ि राम निवासी हिडाम की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चालक प्रकाश राम और उसकी दो साल की बेटी माही घायल हो गईं। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां से प्रकाश राम को हायर सेंटर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि माही कार से छिटक गई थी इस कारण उसे चोट नहीं आई। रानीखेत कोतवाली पुलिस के एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कमल गोस्वामी, दान गिरी, दिनेश मेहरा, एसडीआरएफ के एसआई चंदन सिंह भंडारी, गणेश मेहरा, दीप चंद्र सती, अमित टम्टा, दिनेश पूरी जीवन फर्त्याल, प्रमोद मठपाल ने रेस्क्यू चलाया गया। रानीखेत की तहसीलदार निशा ने बताया कि एसडीआरएफ और रानीखेत कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू चलाया।