काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र की पैगा चैकी क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा निवासी श्रीराम का गांव के पास ही मछली का तालाब है वहां पर सामान लाने के लिए एक रिक्शा है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा में लगी दो बैटरी चोरी कर ली। बैटरी चोरी की सूचना पैगा चैकी पर दे दी है। ग्रामीणों की अगर मानें तो पैगा चैकी क्षेत्र में बैटरी चोरों का गिरोह काफी समय से सक्रिय है पहले भी कई गांव से ग्रामीणों के इनवर्टर बैटरी चोरी हो चुके हैं लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नहीं पा रहे हैं।