कोल्डड्रिंक फैक्ट्री संचालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Spread the love



भोपाल। राजधानी के मिसरोद थाना इलाके मे स्थित सौम्या  फॉरच्यून हेरिटेज में बीती रात कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री के संचालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि बीते दो दिनों से वह फैक्ट्री नहीं जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जॉच के बाद शव को पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया। पुलिस का कहना हे कि फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक का मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी पडताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौके पर मौजूद परिचिता ने शुरुआती बातचीत मे बताया है कि व्यवसाय में घाटा होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस का कहना है, कि परिजन समेत अन्य परिचितों के बयान दर्ज किए जाएगे। इसके बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रमाकांत वर्मा पिता हेमराज वर्मा (30) फलैट नंबर ए- 5ध्503, सौम्या फॉरच्यून हेरिटेज, ग्यारह मील मिसरोद में अपनी पत्नी के साथ रहते थे, और मंडीदीप में एक कोल्डड्रिक फैक्ट्री का संचालन करते थे। इस फैक्ट्री में उनके साथ दो अन्य पार्टनर ओर हैं। बताया यगा है कि रक्षा बंधन में उनकी पत्नी मंडीदीप अपने मायके गई हुई थी। बीती रात करीब 8 बजे वह मायके से घर लौटी तो रमाकांत फलैट का दरवाजा नहीं खोल रहे थे। कई बार फोन करने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो उनकी पत्नी ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदार सुमित वर्मा को दी। सुमित मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर कमरे में रमाकांत का शव पंखे पर बने रस्सी के फंदे पर झूलता नजर आया। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, एफएसएल टीम ने घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस का कहना है कि मृतक के पार्टनर सहित पत्नी व अन्य रिश्तेदारों के ब्यान दर्ज किये जायेगे। जिसके बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello