कोतवाली में आयोजित की पुलिस पेंशनर्स की बैठक

काशीपुर। स्थानीय कोतवाली में पुलिस पेंशनर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर द्वारा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनर्स ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा। पेंशन, चिकित्सा सुविधा, पहचान पत्र, लंबित प्रकरणों सहित अन्य प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने सभी पेंशनर्स की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और यथासंभव शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर ने कहा कि पुलिस पेंशनर विभाग की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित शाखाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें पुलिस पेंशनर्स ने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
