नई दिल्ली। मुंबई भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस से 16 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 32 किलो सोने के आभूषण जब्त किया गया है। आरपीएफ के अनुसार वैध जीएसटी दस्तावेज पेश करने में विफल रहने पर चार यात्रियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ये बेहिसाब सोना, टैक्स चोरी का एक बड़ा मामला है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क अभियान के दौरान रेलवे पार्सल में करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित ड्रग्स भी जब्त किया गया। इससे पहले 24 फरवरी को दक्षिण रेलवे के श्ऑपरेशन सतर्कश् अभियान के त्रिची में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संदिग्ध व्यक्ति के सामान की जांच के दौरान 2.88 करोड़ रुपये मूल्य का 4.9 किलो सोना बरामद किया था। इसी क्रम में 31 जनवरी को बिहार के गया से दिल्ली आए एक यात्री के पास से करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित ड्रग्स श्ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शनश् ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर जब्त की। साथ ही माल कि गलत उद्घोषणा पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है। इस बीच एक और बड़ी सफलता 2 फरवरी को भी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हाथ लगी थी जिसमें आरपीएफ क्राइम टीम सोनपुर से आये प्रतिबंधित ड्रग्स को बरामद किया था। जिसकी कीमत 22.19 लाख रुपए थी। रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम टीम ने लगातार इन दिनों कई सतर्क एवं कड़ी निगाह रखते हुए पार्सल में करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित वस्तुओं को पकड़ा है। रेलवे द्वारा इस अभियान को और सघन करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं।