Aaj Ki Kiran

केडीएफ स्वतंत्रता रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बुजुर्ग

Spread the love



काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम और वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीबी पंत इंटर काॅलेज में आयोजित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में 15 अगस्त 1947 से पूर्व जन्मे बुजुर्गों को केडीएफ स्वतंत्रता रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।
केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि एक बैठक कर गणतंत्र दिवस पर 15 अगस्त 1947 से पूर्व जन्मे बुजुर्गों को केडीएफ स्वतंत्रता रत्न सम्मान से अलंकृत करने का फैसला लिया गया था। इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में आजादी से अब तक देश की बदलती परिस्थितियों, काशीपुर के भविष्य के लिए क्या सोचा था, कैसा पाया आदि बिंदुओं पर चर्चा की हुई। उन्होंने कहा कि नशामुक्त एवं खुशहाल काशीपुर बनाने के लिए बुजुर्गों का मार्गदर्शन लिया जाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। श्री घई ने कहा कि यह कार्यक्रम अवश्य ही जन सामान्य में देश प्रेम की भावना को जागृत करने में सहायक सि( होगा। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने केडीएफ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने जीवनकाल के कुछ प्रसंग सुनाए। कार्यक्रम में श्री चीमा को भी सम्मानित किया गया। डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न सिर्फ बुजुर्गों को सम्मान मिलता है, बल्कि उनके अनुभवों से हमें भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस दौरान उद्यमी योगेश जिंदल, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक,  समिति अध्यक्ष हरीश कुमार, महामंत्री चंद्र भूषण डोभाल, चक्रेश जैन, शरत गोयल आदि समेत क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *