
काशीपुर। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में काशीपुर विधानसभा सीट पिछले दो चुनावों से चर्चा में रही है। इस बार भी आगामी विधानसभा चुनाव में काशीपुर विधानसभा सीट पर खास कशमकश चल रही है। इस सीट पर भाजपा व कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किये हैं। बता दें कि बीते दो विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट पर कांग्रेस के पास मजबूत चेहरा न होने के कारण दो बार हार की पटखनी लग चुकी है। इस बार यदि कांग्रेस ने पुराने चेहरे में बदलाव न किया तो तीसरी बार भी इस सीट पर कांग्रेस को हार का कलंक लग सकता है। वैसे तो कांग्रेस के पास इस बार युवा चेहरा संदीप सहगल हैं जो कि अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर टिकट की पुरजोर मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है। यदि उनके नाम पर मुहर लगती है तो इस बार काशीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में जाने की संभावना है। पुराने चेहरे पर दाँव लगाना कांग्रेस को एक बार फिर हार की ओर ले जा सकता है। उधर, भाजपा भी अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर कोई फैसला नहीं कर सकी है। हालांकि सिटिंग एमएलए हरभजन सिंह चीमा का नाम सुर्खियों में है।