Aaj Ki Kiran

काशीपुर बार एसोसिएशन में ई पुस्तकालय का विधिवत शुभारंभ

Spread the love

काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार, परिवार न्यायाधीश मोनिका मित्तल, न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीत कुमार  श्रीवास्तव व अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप चौहान तथा हरीश नेगी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व फीता काटकर ई पुस्तकालय का शुभारंभ किया।
इस दौरान अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार ने कहा कि ई पुस्तकालय भवन के शुभारंभ से अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय की व्यवस्थाओं को पढ़ना आसान होगा। अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि बार एसोसिएशन निरंतर अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य कर रही है और पुस्तकालय भवन का शुभारंभ इस कड़ी में मील का पत्थर साबित होगा। संचालन करते हुए सचिव प्रदीप चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि अधिवक्ताओं को नए-नए कानून की जानकारी प्राप्त करने के लिए अब कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। हरीश नेगी व वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। ई पुस्तकालय भवन के सभी उपकरण बार एसोसिएशन के पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास, उप सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, रहमत अली खान संदीप सहगल, यशवंत सिंह चौहान, रामकुमार चौहान, अंकित चौधरी, अनूप बिश्नोई, सोनल सिंघल व मुन्ना हुसैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *