
काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति शरद शर्मा ने शपथ दिलाई। शनिवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में मंच को संबोधित करते हुए प्रशासनिक न्यायमूर्ति शरद शर्मा ने कहा कि काशीपुर बार एसोसिएशन के इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर वह गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन भी न्याय व्यवस्था का अंग है। जूनियर अधिवक्ताओं को अपने सीनियर से वकीलों की मर्यादा और अनुशासन सीखना चाहिए। बार की ओर से दिए गए मांग पत्र पर न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा कि अपितु यह अवसर मांग करने का नहीं है लेकिन फिर भी वह अपने से स्तर से इस पर विचार जरूर करेंगे और संभव हुआ तो मुख्य न्यायाधीश व राज्य सरकार के स्तर पर भी इस संबंध में प्रयास करेंगे। इस मौके पर विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चैधरी, ऊधमसिंह नगर के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, रूद्रपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चैधरी, उपाध्यक्ष ताजवर अब्बास नकवी, सचिव प्रदीप चैहान, उपसचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, आय-व्यय निरीक्षक भाष्कर त्यागी, संतोष श्रीवास्तव, लवेन्द्र यादव, इनआन हुसैन, अभिषेक सिंह कांबोज, अनूप विश्नोई, सोनल सिंघल, धर्मेन्द्र कुमार, विशाल सक्सैना, गौरव कुमार राजपूत, अमन राणा, सुनीता सिन्हा, मनोज, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।