
काशीपुर। विवाह समारोह में शिरकत करने यूपी के सीतापुर जा रहे काशीपुर के दो युवकों की बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर काशीपुर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा निवासी हनी राणा ;28द्ध पुत्र अशोक राणा और कोटद्वार निवासी विजय रावत ;26द्ध पुत्र भारत सिंह रावत पिछले तीन चार साल से बजाज फाइनेंस में नौकरी करते थे। विजय काशीपुर में मानपुर रोड पर अपने चाचा के साथ रहता था। मंगलवार शाम दोनों अपनी कंपनी के मैनेजर की बहन की शादी में शिरकत करने के लिए लखनऊ जा रहे थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर रामकोट थाना क्षेत्र में बदौरा पुल के पास उनकी याम्हा एफजेड बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। सूचना पर परिजन सीतापुर गए हैं। मृतक हनी के परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई मनी राणा है। जबकि विजय रावत दो भाइयों में छोटा था।