काशीपुर। पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार किया है। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेजा गया है। कुंडेश्वरी पुलिस चैकी में तैनात कांस्टेबल कृष्णचंद्र ने बताया कि मुखबिर द्वारा कच्ची शराब बिक्री की सूचना दिये जाने पर छापेमारी करते हुए रम्पुरा निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह को सीतारामपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास 60 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। गिरफ्तारी के दौरान कां. मुकेश कुमार व कुलदीप सिंह भी थे।