काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा शेर सिह पुत्र विशाखा सिह निवासी बाबरखेङा थाना- कुण्डा को बोरे मे 40 पाउच लगभग 14 लीटर अवैध शराब खाम के साथ शेर सिंह के घर के आगे झाड़ियो से गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरू( धारा 60 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि नरेन्द्र कुमार, कां. सुमित कुमार व मनोज बोरा शामिल थे। उधर केसरी गणेशपुर थाना कुण्डा निवासी रांझा पुत्र स्व. वचन सिंह को 38 पाउच लगभग 13 लीटर अवैध शराब खाम के साथ ग्राम कुदैयोवाला को जाने वाली रोड की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके विरू( भी धारा 60 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार कां. चन्दन सिंह व मनोज बोरा शामिल हैं।
