काशीपुर। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरु( चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा के निर्देशानुसार आज थाना आईटीआई पुलिस के कांस्टेबल महेंद्र नयाल व सुरेंद्र सिंह द्वारा परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मंगल बाजार थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर को ग्राम मुकुंदपुर से एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे कच्ची शराब के 35 पाउच समेत गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत उसका चालान किया है। उधर रामनगर रोड पर एसआरएफ फैक्ट्री से भगवंतपुर को जाने वाले रास्ते से पुलिस ने रम्पुरा निवासी सुखपाल सिंह पुत्र बख्शीश सिंह को 66 पाउच कच्ची शराब समेत पकड़ लिया। सुखपाल का चालान आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत किया गया है।