अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दिल्ली के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के कोऑर्डिनेटर टीम के अधिकारियों ने मंगलवार को पशुपति एक्रोलीन फैक्ट्री मैं स्थित कैंटीन का औचक निरीक्षण किया । कैंटीन के निरीक्षण के दौरान पहले की अपेक्षा और अधिक सफाई आदि सैनिटाइजर कैंटीन के मुख्य दरवाजे खिड़कियों पर बारीक जाली लगाने के निर्देश दिए । ताकि कैंटीन के अंदर मच्छर और मक्खी न जा सके ।
मंगलवार को दिल्ली के औषधि विभाग के कोऑर्डिनेटर जोगिंदर चौहान व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश पाल व ठाकुरद्वारा में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश वर्मा ने पशुपति फैक्ट्री के अंदर चल रही कैंटीन का बारीकी से निरीक्षण किया I कैंटीन की कमियों को गिनाते हुए जल्दी ही कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश कैंटीन प्रभारी शफीक अहमद को दिए । कोऑर्डिनेटर जोगिंदर चौहान ने बताया की, कैंटीन में मच्छर या मक्खियों का प्रवेश ना हो इसलिए चारों तरफ से जालियों का होना जरूरी है । इसी के साथ उन्होंने बताया कि ठाकुरद्वारा नगर में चल रही मिठाई की दुकानों व होटल व ढाबो के संचालकों को भी सचेत किया गया है कि वह भोजन बनाने में भोजन ब मिठाईयां खिलाने वाले स्थानों की विशेष सफाई व्यवस्था रखें मच्छर और मक्खियों की विशेष रोकथाम बैक करोना संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजर पर जरूरी उपकरण रखें । ऐसा न करने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
