ऐसे नायक जिन्होंने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नंगे पांव पुरस्कार को स्वीकार किया

Spread the love



नई दिल्ली । जीवन में संघर्ष कर मकाम हासिल करने वाले कुछ गुमनाम नायकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिला। इस मौके पर सुर्खियां चार ऐसे नायक बंटोर कर ले गए जिन्होंने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नंगे पांव इस पुरस्कार को स्वीकार किया। सोशल मीडिया इन नायकों की तारीफों भरे पोस्ट से भरा है। पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा, संतरा विक्रेता हरेकला हजाब्बा, कृषक राहीबाई सोमा पोपरे और कलाकार दलवयी चलपति राव की राष्ट्रपति कोविंद से नंगे पांव यह सम्मान हासिल करते हुए की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फिल्मकार व एक्टिविस्ट अशोक पंडित ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ष्यह नंगे पांव हैं, लेकिन इनके हाथों में पद्मश्री है।ष् उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। न सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं ने अपनी उपलब्धियों के लिए पहचान हासिल की है। अब तक यह ज्यादातर लोगों से छिपी हुई थी। उन्होंने अपनी पारंपरिक पोशाक पहन कर यह पुरस्कार प्राप्त किया और लोगों का दिल जीत लिया। पद्मश्री पाने से पहले पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य का अभिवादन करते हुए तुलसी गौड़ा की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। कर्नाटक की रहने वाली 72 वर्षीय गौड़ा आदिवासी हैं और ष्वनों की विश्वकोष के नाम से जानी जाती हैं। वह कभी स्कूल नहीं गईं, लेकिन छोटी उम्र से ही सरकारी नर्सरियों में काम करते हुए उन्होंने सारा ज्ञान प्राप्त किया। वह उत्तरा कन्नड़ में हलाकी स्वदेशी जनजाति से संबंध रखती हैं। कर्नाटक के मंगलौर में संतरा बेचने वाले हरेकला हजब्बा ने पैसे बचा कर अपने गांव में स्कूल बनवाया। उन्हें ष्लेटर्स के संतष् के रूप में जाना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि वह जाने के लिए मजबूर महसूस करते हैं, क्योंकि वर्षों तक वह जूते-चप्पल का खर्च भी नहीं उठा सकते थे। राष्ट्रपति कोविंद ने भी अपने ट्विटर हैंडल से उनकी तस्वीर साझा की। उन्होंने अपनी सफेद धोती व शर्ट में ही पुरस्कार प्राप्त किया। कृषि में योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित हुईं राहीबाई सोमा पोपरे महाराष्ट्र के महादेव कोली समुदाय से ताल्लुक रखने वाली आदिवासी किसान हैं। उन्हें ष्सीड मदरष् के नाम से जाना जाता है। राष्ट्रपति कोविंद ने इनकी भी तस्वीर ट्विटर पर साझा की दलवयी चलपति राव आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में चमड़े की कठपुतली बनाने के जाने-माने कलाकार हैं। 84 वर्षीय राव ने अपनी इस छाया कठपुतली शिल्पकारी के लिए कई पुरस्कार जीते हैं और इस कला को अपनी पीढ़ियों को सौंपा है। राष्ट्रपति कोविंद ने इनकी भी तस्वीर ट्वीट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello