अनिल शर्मा
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा एसडीएम व खनन अधिकारी से अभद्रता के मामले में 19 आरोपियों का घर कुर्क होगा । बताते चलें कि खनन माफिया से उत्तराखंड में मुठभेड़ के दौरान ठाकुर थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे Iघटना ने यूपी पुलिस की की नींद उड़ा दी |
मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि पुलिस खनन माफियाओं के गिरोह में शामिल आरोपियों की भी संपत्ति कुर्क की जाएगी |
खनन में शामिल है लोगों को शरण देने बालों की भी जांच की जा रही है | दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा |