Aaj Ki Kiran

एम्स की स्थापना के लिए विशाल बैठक का आयोजन

Spread the love

काशीपुर । काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के बैनर तले आज यहां रोटरी भवन में शहर के तमाम सामाजिक संगठनों ने एक स्वर में एम्स की स्थापना के लिए एक विशाल बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी ने काशीपुर में एम्स की शाखा की स्थापना न होने पर संघर्ष के लिए रणनीति बनाने की तैयारी की। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों के अलावा वहाँ मौजूद मीडिया कर्मियों से भी इस मांग के लिये भरपूर समर्थन की अपील की। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एम्स का सेटेलाइट केन्द्र खोले जाने की कर दी गई है। बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर आक्रोश भी जताया कि एम्स का केंद्र खोलने की सबसे पहले काशीपुर से मांग उठी थी लेकिन काशीपुर से सौतेला व्यवहार करते हुए किच्छा में खोला जा रहा है। वक्ताओं ने पिछले कुछ सालों में काशीपुर की राजनीतिक रूप से उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि एक समय था जब काशीपुर को उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में रहने के दौरान सबसे विकसित औद्योगिक क्षेत्र का दर्जा था। लेकिन अब यह नगर उपेक्षित बना दिया गया है।
बैठक में काशीपुर में एम्स की स्थापना के लिए प्रदेश से लेकर केंद्र तक संघर्ष करने के लिए मंथन किया गया और इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक में विकास जिंदल, अध्यक्ष केजी सीसीआई, सत्यवान गर्ग, जिला अध्यक्ष प्रा उद्योग व्यापार मंडल, अपूर्व मेहरोत्रा रीजनल चेयरमैन, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर सौरभ शर्मा, सेक्रेटरी मनोज चौधरी अध्यक्ष रोटरी क्लब, संजय गुप्ता, डॉ अरविंद शर्मा प्रदेश अध्यक्ष आईएमए डॉ बी एम गोयल,उद्योगपति योगेश जिंदल, चक्रेश जैन, शैलेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष ब्राह्मण उत्थान महासभा, आर सी त्रिपाठी जिला महासचिव, उमेश जोशी एडवोकेट प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा, मनोज डोबरियाल प्रदेश सचिव यू के डी, प्रदीप जोशी, अध्यक्ष लायंस क्लब काशीपुर सेन्ट्रल, सुमित चतुर्वेदी संजय अरोरा अध्यक्ष लायंस क्लब डायमंड सूरज अरोरा सचिव संजीव अरोरा, सर्वेश बंसल अध्यक्ष क्लीन एंड ग्रीन, गौरव गुप्ता वीरेंद्र गर्ग योगेश जिंदल इंदर सिंह एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन काशीपुर, सुरेश शर्मा अध्यक्ष लायंस क्लब काशीपुर, स्वतंत्र मेहरोत्रा, केडीएफ के मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सिंह सेठी समेत तमाम समाजिक संगठनों के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *