हरिद्वार,। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक सट्टा खाईबाड़ को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि शनिवार की देर शाम को रोडीबेलवाला चैकी प्रभारी अशुंल अग्रवाल अपने हमराह कांस्टेबल मुकेश चैहान और जगबीर के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पीपल नगरी शौचालय के पास एक सटोरिये के सट्टा कारोबार संचालित करने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर सट्टा खाईबाड को मौके से दबोच लिया। जबकि सट्टा लगाने वाले मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने सट्टा खाईबाड से सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी मिस्सरपुर कनखल बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।