मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे से पूर्व खनन माफिया को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया
अनिल शर्मा
मुरादावाद / ठाकुरद्वारा । एसडीएम व खनन अधिकारी से अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे इनामी खनन माफिया को पुलिस ने पागवाड़ा क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मुठभेड़ में थाना पाकबड़ा पुलिस द्वारा एक लाख रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त जफर को गिरफ्तार करने के संबंध में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे से पूर्व खनन माफिया थाना डिलारी के गांव काकर खेड़ा निवासी जफर को गिरफ्तार कर लिया गया ज्ञात हो कि पुलिस ने उत्तराखंड के भरतपुर में दबिश देने के दौरान दोनों ओर से फायरिंग के दौरान एक महिला की भी मौत हो गई थी।
आरोपित एक लाख केे इनामी खनन माफिया जफर को पुलिस ने मुखबिर की पाकवाड़ाअगवानपुर बाइपास पर घेराबंदी करके मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जफर के पैर में गोली लगी, जबकि एक सिपाही के हाथ में गोली लगी है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खनन माफिया जफर पर पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रयास का भी आराेप है।