विभाग में मचा हड़कंप
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
डिलारी के जटपुरा गांव निवासी नाजिम ने कमर्शियल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन जेई उसकी फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा था। नाजिम ने जेई से कनेक्शन के लिए अनुरोध किया तो उसने 15 हजार रुपये की मांग की थी।
रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार
रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार –
मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को ठाकुरद्वारा के सुल्तानपुर दोस्त स्थित बिजली उपकेंद्र पर तैनात जेई पंकज शर्मा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि जेई ने मकान में बनी दुकान में कॉमर्शियल कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के मुताबिक, डिलारी के जटपुरा गांव निवासी नाजिम ने कमर्शियल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन जेई उसकी फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा था। नाजिम ने जेई से कनेक्शन के लिए अनुरोध किया तो उसने 15 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी। परेशान नाजिम ने उस मामले की शिकायत मुरादाबाद पहुंचकर कर एंटी करप्शन ब्यूरो दफ्तर में की।
शनिवार को निरीक्षक विजयपाल सिंह और नवल मारवाह की टीम ने जाल बिछाकर जेई पंकज शर्मा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। टीम आरोपी और पीड़ित लेकर भोजपुर थाने पहुंची और केस दर्ज करने को तहरीर दी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार ने बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है।