-बस की ड्राइवर साइड काफी बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त
ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम की अमृतसर से मनाली जा रही बस देर रात समूर खुर्द के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के दौरान बस में करीब 40 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी चोट नहीं आई। हालांकि हादसे के दौरान बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम के ऊना डिपो के अधिकारियों ने यात्रियों को रवाना करने के लिए एक और बस भेजी। गनीमत रही कि बस और ट्राले (ट्रक) की आमने-सामने भिड़ंत नहीं हुई। दरअसल सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्राले ने बस की ड्राइवर साइड में टक्कर मारी दी। वहीं, यात्रियों ने भी चोट नहीं आने के चलते कोई शिकायत नहीं की। जबकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऊना जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समूर खुर्द गांव में शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। दरअसल अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस के साथ सामने से आ रहा एक बेकाबू ट्राले जा भिड़ा। बस की ड्राइवर साइड काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। इस दौरान बस की खिड़कियां और इमरजेंसी डोर तक टूट गया। आनन-फानन में यात्रियों को बस से नीचे उतार कर एक ढाबे पर बिठाया गया। वहीं, निगम के अधिकारियों ने यात्रियों को रवाना करने के लिए अन्य बस उपलब्ध कराई। इस हादसे को लेकर बस के चालक सुनील कुमार का कहना है कि वह अपने नियमित समय के अनुसार आईएसबीटी ऊना से मनाली के लिए रूट लेकर निकले थे। समूर खुर्द पहुंचने पर सामने से आ रहे बेकाबू ट्राले को देखकर उन्होंने पहले ही बस को काफी हद तक साइड में कर लिया था, लेकिन इसके बावजूद ट्राला चालक अपने वाहन पर काबू नहीं रख सका और बस की चालक साइड को रगड़ते हुए निकल गया। बस चालक ने एक अन्य वाहन चालक की मदद से बेकाबू ट्राला चालक को जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव डंगोली में आकर दबोचा। वहीं, हादसे की सूचना निगम के अधिकारियों समेत पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद एचआरटीसी और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।

Отличная работа специалистов, импорт теперь проходит без единой задержки https://vsoprovozhdenie.ru/