Aaj Ki Kiran

उत्पीड़न ,भ्रष्टाचार बेरोजगारी को लेकर खेत मजदूर यूनियन का प्रदर्शन

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )
उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी मुरादाबाद के बैनर तले जिला मंत्री कामरेड थान सिंह के नेतृत्व में मनरेगा मजदूर पुराने एसडीएम कोर्ट पर एकत्र हुए तथा नारेबाजी करते हुए ठाकुरद्वारा बस स्टैंड से होकर तहसील परिसर में पहुंचे यहां पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के किसान नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार महिला तथा दलित उत्पीड़न की घटनाओं को अनदेखा कर रही है महिलाओं के साथ उत्पीड़न तथा दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है इसके साथ साथ महिलाओं की हत्याएं भी की जा रही है ऐसी घटनाएं बर्दाश्त करने योग्य नहीं है समाज में महंगाई तथा भ्रष्टाचार बेरोजगारी व्याप्त है माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित मांग पत्र उप जिला अधिकारी महोदय ठाकुरद्वारा को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि समस्त उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है प्रदेश के अंदर महिलाओं बच्चों की सुरक्षा के सभी सरकारी दावे तार-तार हो गए हैं प्रत्येक दिन कहीं न कहीं वीभत्स दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटनाएं सामने आ रही हैं और 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ।मनरेगा मजदूरों को200दिन का काम और ₹600 प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी दी जाए। मनरेगा की भर्ती शहरी क्षेत्र में भी रोजगार गारंटी योजना लागू की जाए। समस्त मजदूरों के कर्जे माफ किए जाएं और उन्हें सस्ते ब्याज दर पर कर्ज दिया जाए। सभी ग्रामीण मजदूरों खेत मजदूर मनरेगा मजदूरों का सरकार द्वारा निशुल्क दुर्घटना बीमा कराया जाए और दुर्घटना मुआवजा राशि 1000000 रुपए की जाए। दलितों महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर सुनियोजित तरीके से हो रहे अत्याचारों पर तुरंत रोक लगाई जाए। महंगाई पर रोक लगाई जाए और आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुओं एवं दवाइयों पर लगी जीएसटी की दरें तुरंत वापस ली जाए कार्यक्रम में डॉ सईद सिद्दीकी हाजी कल्लू कॉमरेड वीर सिंह रोशन सिंह भूकन सिंह शरीफ अहमद कामरेड नरेश सिंह रमेश सिंह महिलाल सिंह सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *