उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण कर दीक्षा अग्रवाल बनीं राज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर, किया क्षेत्र का नाम रोशन, जोरदार स्वागत
सुल्तानपुरपट्टी। मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी दीक्षा अग्रवाल ने कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प, और कड़ी मेहनत से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर का पद हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। घर पहुंचने पर परिजनों व नगर वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत कर मिठाइयां बाटी और पुष्प वर्षा की। दीक्षा अग्रवाल मोहल्ला आर्य नगर निवासी विनोद अग्रवाल व गीता अग्रवाल की बेटी हैं। उनकी बचपन से ही पढ़ाई में रुचि थी। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता पिता व आइएएस हरीश कांडवाल व लीना कांडवाल को दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि समय का सदुपयोग करें और मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखें और कभी न हारने का जज्बा मन में रखें और कड़ी मेहनत करें। दीक्षा अग्रवाल की उपलब्धि पर दादी विद्या देवी, चाचा आमोद अग्रवाल, नकुल अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, अनुज गुप्ता, शुभ गुप्ता, रवि चैधरी, विकास बंसल, राजीव सैनी, आशीष बंसल, अमित चैधरी, अंशुल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।