ईआरडीओ उधमसिंहनगर व काशीपुर कार्यकारिणी का गठन
फोटो-4 कार्यकारिणी गठन के दौरान मौजूद पदाधिकारी व सदस्य
काशीपुर। इलैक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा प(ति की संस्था ईआरडीओ उत्तराखंड की बैठक मंे उधमसिंहनगर व काशीपुर महानगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जसपुर बस अड्डे स्थित एक निजी रेस्टोरेंट मे इलैक्ट्रो होम्योपैथिक डवलमेंट आर्गेनाइजेशन, उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत की अध्यक्षता व प्रदेश प्रचार सचिव डॉ. जफर सैफी के संचालन मे समपन्न हुयी बैठक मंे सर्वसम्मति से डॉ. गिरीश तिवारी को प्रदेश अनुशासन समिति का अध्यक्ष, उधमसिंह नगर जिला कार्यकारिणी हेतू डॉ. आरपी सिंह अध्यक्ष, डॉ. नावेद जाफरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. राहत अली उपाध्यक्ष, डॉ. नासिर अली चौधरी महासचिव, डॉ. जावेद सैफी सचिव, डॉ. वैभव शर्मा कोषाध्यक्ष, डॉ. नाजमा नाज प्रचारमंत्री, डॉ. कौशल किशोर उपसचिव, डॉ. शमशाद अली सगंठन मंत्री, काशीपुर महानगर कार्यकार्यरिणी हेतू डॉ. अनिल शर्मा अध्यक्ष, डॉ. संजीव टम्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. युनुस सैफी उपाध्यक्ष, डॉ. ज्ञान सिंह महासचिव, डॉ. नंदकिशोर सागर सचिव, डॉ. बिलाल खान व डॉ.सुंदर उपसचिव, डॉ. मुकुल सक्सेना प्रचारमंत्री, डॉ. लवकेश काम्बोज संगठन मंत्री, डॉ. रामसिंह पाल कोषाध्यक्ष, डॉ. सीएम देवली मीडिया प्रभारी, डॉ. बुरान संगठन मंत्री, डॉ. सुंदर सिंह पाल ऑडीटर मनोनित किया गया। प्रदेशाध्यक्ष श्री राजपूत व डॉ. तिवारी द्वारा सभी पदाधिकारियो का माल्यापर्ण करके स्वागत किया गया। बैठक मे डॉ. एमके रजा, डॉ. वसीम अब्बासी, डॉ. अरबाज अब्बासी आदि मौजूद रहे।