अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा / डिलारी
ग्राम पंचायत बहेड़ी ब्रह्मनान में टीटीएफ की बैठक ग्राम प्रधान अल्पना पंकज भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया और प्रभावी रूपरेखा तैयार की गई। सीएचसी डिलारी के प्रभारी डा.गिरीश राना ने अवगत कराया कि 7 मार्च से होने वाले मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों, गर्भवती महिलाओं आदि का टीकाकरण होना है। इसके साथ कोविड वैक्सीनेशन से वंचित लोगों का बैक्सीनेशन भी लक्ष्य के अनुरूप पूरा कराने हेतु एएनएम,स्वास्थ्य कर्मियों आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री,राशन डीलर एवं ग्राम पंचायत सचिव आदि से सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री फैमिदा सैफी, बुसरा बी,रीना रूहेला, अंशुरानी, नेमवती, शिक्षाविद पं.राधेश्याम शर्मा, डीएन शर्मा इण्टर कालिज के प्रधानाचार्य दाऊद अली एवं ट्रेनी फार्मासिस्ट विष्णु भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।