Aaj Ki Kiran

आशा किरण केंद्र का शुभारंभ

Spread the love

निशुल्क बच्चों को पढ़ाया जाएगा

सारा खर्च वहन करेगी संस्था

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) पार्टिसिपेटरी एक्शन फॉर कम्युनिटी एंपावरमेंट पेस व रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन एवं नैनी पेपर्स के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को ग्राम टांडा अफजल, आशा किरण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था निदेशक थॉमसन थॉमस द्वारा किया गया I जिसमें सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । निदेशक द्वारा बताया कि ठाकुरद्वारा ब्लॉक के 08 गावों में 10 आशा किरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रुप से ड्रॉप आउट, कमजोर एवं अनियमित बच्चों को पढ़ा कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एम डी पवन अग्रवाल व उनकी पत्नि प्राची अग्रवाल नैनी पेपर्स प्राo लिo व रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के वाइस चेयरमैन ललित मोहन व सुशील कुमार के द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी अभिभावकों से आवाहन किया ,कि केंद्र पर अपने बच्चों को नियमित व समय से भेजें, जिससे कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके । बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें ,जो कि उनके भविष्य के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा
फीता काटकर आशा किरण केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बच्चे व उनके माता-पिता कुल 150 लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में तेज संस्थान से समन्वयक अर्जुन त्रिपाठी , टीम सदस्य नैमिष मिश्रा, देवरथ एवम् केंद्र संचालक गौरव कुमार , मुकुल कुमार, सचिन, निकिता, रुचि, राजकुमार, शिवरानी, निशि रानी, आशा संगिनी कमलेश कुमारी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *