
काशीपुर। रामनगर रोड पर गोला गणपति मोटर्स के निकट हनुमान कालोनी के पास एक आल्टो कार पलट कर खाई में गिर गई। हालांकि कार सवार को गंभीर चोट नहीं आई है। मानुपर रोड निवासी मनीष पुत्र सुरेन्द्र सिंह अपनी आल्टो कार सं. यूके 18 एफ 9608 से काशीपुर से रामनगर की ओर जा रहा था। कार ओवर स्पीड में होने के कारण किसी पत्थर के आ जाने से उछल गई और पलट कर खाई में जा गिरी। कार सवार मनीष दुघर्टना के कारण खौफ में आ गया और कार छोड़कर अपने घर पहुंच गया।