आम बजट जनता के साथ छलाबा: प्रीतम

Spread the love



काशीपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने आम बजट को जनता के साथ छलावा बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी को ही इस बार टिकट दिया जाएगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मंडी गेस्ट हाउस में गत सायं पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध खनन करने वालों का संरक्षण और वैध तरीके से खनन का व्यवसाय करने वाले लोगों का उत्पीड़न कर रही है। कहा वर्तमान में रोज नए भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं। जो कि व्यापम घोटाले की तर्ज पर ही हुए हैं। उसकी सीबीआई से जांच कराई गई थी। जबकि यहां प्रदेश सरकार सीबीआई से बच रही है। इन भर्ती घोटालों में अक्सर सफेदपोशों के शामिल होने के आरोप भी लगते रहते हैं। वह घोटालों की सीबीआई की जांच की मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार की मंशा ही ठीक नही है। वह पता नहीं किस सफेदपोश को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने अदानी को विभिन्न सरकारी उपक्रमों द्वारा दिए गए लोन आदि की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। जिससे यह पता चल सके की हजारों करोड़ रुपये का लोन किस आधार पर उसको दे दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने 100 दिन के अंदर लोकायुक्त लाने की बात कही थी। जो कि आठ माह बीतने के बाद भी नही बना है। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चैहान, जिलाध्यक्ष सोनू शार्मा, संदीप सहगल, प्रीत बम, राजू छीना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello