आने वाले मानसून के तहत काशीपुर में तलीझाड़ सफाई का मेगा अभियान शुरु
काशीपुर। आने वाले मानसून के तहत काशीपुर नगर निगम में नाले-नालियों का सफाई काम शुरू हो गया है। गुरुवार को लक्ष्मीपुर माइनर के अलावा साकेतनगर व कचनालगाजी में जेसीबी मशीन की मदद से सफाई अभियान चलाया गया। निगम आयुक्त विवेक राय ने बताया कि उप आयुक्त रोहताश शर्मा, विनोद लाल शाह, एसएनए सरिता राणा व नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत साहनी के नेतृत्व में टीम ने दो जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली व जरूरी उपकरणों के साथ तलीझाड़ सफाई अभियान चलाया। लक्ष्मीपुर माइनर, साकेतनगर व कचनालगाजी में जेसीबी व नाला गैंग की मदद से सफाई की। नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि सफाई को लेकर निगम में एक आकस्मिक डेस्क बनाई गई है, वहां मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर सफाई होगी। बताया कि तय रोस्टर के अनुसार मानसून रहने तक विशेष अभियान चलेगा।