रुद्रपुर। डीआईजी नीलेश आंनद भरणे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनावों के वक्त सीमावर्ती इलाकों से आने वाले बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए पुलिस अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर उन पर नकेल कसेगी। इसके लिए हर सीमा पर सर्विलांस, सर्च एप्प के माध्यम से संदिग्ध वाहनों की कुंडली खंगाली जाएगी और अपराधियों का डाटा निकाला जाएगा। डीआईजी भरणे ने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिहनगर के सभी एसडीएम-सीओ के साथ एक प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। आपसी सामंजस बनाकर आगामी विधानसभा की चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पुलिस की ओर से संभावित मुददे जो चुनावों को प्रभावित कर सकता है। वर्तमान में ऐसे कई ऐसे मुददे हैं। जैसे धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाना, संवेदनशील बूथों की स्थिति सहित कई मुददों पर मंथन कर हल निकालने की कोशिश जारी है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अंतराराष्ट्रीय-राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी जाएंगी। साथ ही आचार संहिता उल्लघन के अलावा असामाजिक तत्वों की भी सूची तैयार की जा रही है। बताया कि उत्तराखंड की पुलिस अब आधुनिक हो चुकी है। जिसका उपयोग यूपी-उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही तकनीकी के माध्यम से कार्य किया जाएंगा।