आईएमटी में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, मिनी गोल्फ में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी भी हुए सम्मानित

काशीपुर। सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस संस्थान के एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ;ऑनर्सद्ध एलएलबी एवं बीबीए एलएलबी के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में संस्थान के वरिष्ठ छात्र छात्राओं द्वारा प्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि कर किया। संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम व गेम्स हुऐ। अंत में विद्यार्थियों द्वारा मिस्टर फैशन एवं मिस फ्रेशर्स भी चुने गए। डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज से आप इस संस्थान के सदस्य हैं इसको अपने आचरण, व्यवहार एवं अनुशासन से आगे बढ़ना और मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी अब आप के कंधों पर है। इस दौरान मिनी गोल्फ में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाली महिला प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने गोल्फ स्टीक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त निदेशक गण, प्राचार्य प्राध्यापक एवं स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।