अवैध रूप से भैंस काटने वाले तीन गिरफ्तार, मांस काटने के उपकरण व अन्य सामान बरामद
काशीपुर। अवैध रूप से भैंस काटते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने मांस, मांस काटने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध गौकशी व अवैध कार्य करने वालों के विरु( चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा ग्राम सरवरखेड़ा आवासीय क्षेत्र में दबिश देकर बिना अनुमति के भैंस का काट रहे तीन लोगों मुनव्वर हुसैन पुत्र अब्दुल शकूर निवासी ग्राम सरवरखेड़ा थाना कुण्डा, फईम पुत्र शकील निवासी मोहल्ला कुरेशियान फतेउल्लागंज ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, कसीम पुत्र जमील निवासी वार्ड नंबर-15 मोहल्ला गुलाबबाडी, भोजपुर धर्मपुर जिला मुरादाबाद को मांस काटने के उपकरणों तथा अवैध चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। आवास में एक अन्य लवारा ;कटियाद्ध जिसे काटने के लिये निर्दयतापूर्वक रस्सी से बांध रखा था, को मुक्त कराया गया। मौके से 135 किग्रा. भैंस का अवैध मांस, 01 भैंस का कटा सिर, 01 भैंस की खाल, 04 भैंस के पैर, दो छुरी, दो कुल्हाड़ी, एक दराती, छुरी में धार लगाने वाली एक अदद कील, एक रस्सी, एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरु( थाना कुण्डा में धारा 429 आईपीसी व 11 ;कद्ध;डद्ध;चद्ध;ठद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं धारा 25 ;1-खद्धख आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी ली जा रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, अपर उप निरीक्षक दीपक चौहान, कांस्टेबल हरीश प्रसाद, त्रिलोक सिंह व योगेश चौधरी थे।