काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है।
विगत देर रात्रि कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक कैलाश देव और कांस्टेबल जितेंद्र चौहान व राकेश कांडपाल ने शिवराजपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में त्यागी फार्म के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को उन्होंने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर वापस भागने लगे। इस पर टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास दो चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जगदीप व सद्दाम हुसैन निवासी ग्राम भवानीपुर, कुंडा बताया। वहीं कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद और कांस्टेबल जितेंद्र चौहान व सुमित पंवार ने जटपुरा, थाना डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी शादाब पुत्र सलाम अली को भी एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया है।