Aaj Ki Kiran

अब लोगों को रसोई पर भी ताला लगाना पड़ेगा: अलका पाल

Spread the love



काशीपुर। एक बार फिर घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ने पर पीसीसी सचिव, उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि पहले से ही कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त है, एक बार फिर 50 रूपये घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर बढ़ाकर केंद्र सरकार ने अपनी मनमानी का एक और नमूना पेश किया है, रसोई गैस, खाद्य तेल, दालो के आसमान छूते रेट गरीब के मुंह से निवाला छीन रहे हैं, निरंतर रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी से ऐसा प्रतीत होता है कि अब लोगों को अपनी रसोई पर भी ताला लगाना पड़ेगा।
कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है केंद्र सरकार भारत को श्रीलंका की तर्ज पर बर्बाद करना चाहती है। देश के प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौरे का सारा खर्चा देश की आम जनता से वसूल करना चाहते हैं। देश की जनता भूख-गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है, लेकिन देश के हुक्मरानों को सत्ता बचाने के लिए हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर की पड़ी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। कम से कम केंद्र सरकार को रोटी-कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत समस्याओं को राष्ट्रीयहित में सस्ता करना चाहिए। केंद्र सरकार का यही रवैया रहा तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *