
काशीपुर। नगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत बढ़ती ही जा रही है। पहले तो केवल रात में ही गुलदार को रोड पर घूमता हुआ देखा गया था लेकिन अब तो दिन में ही गुलदार को रोड पर चलह कदमी करते हुए देखकर लोगों में भारी दहशत हो गयी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही उन्हें इस खौफ से निजात दिलाई जाये। हालांकि गुलदार को कैप्चर करने के लिए वन विभाग ने कैमरे लगाये हैं।
अभी पिछले सप्ताह गुलदार के शाबक का शव गोविषाण टीले ;किलेद्ध पर ग्रिल में फंसा मिला था। इसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि यहां और शावक होने के साथ ही गुलदार का पूरा परिवार भी हो सकता है और अब वह आशंका सही साबित हो गयी। यहां के निवासियों ने इनका पूरा परिवार यहां देखा है। उनका कहना है कि दो व्यस्क गुलदार व दो शाबक उन्होंने देखे हैं। गोविषाण टीले से सटे मार्ग जहां से देवी का डोला जाता है वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर अक्सर गुलदार को घूमते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर लाइट भी नहीं है और उन्हें अंधेरे में हर समय गुलदार का भय बना रहता है। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही यहां पर लाइट की व्यवस्था की जाये, ताकि रात में गुलदार को वह दूर से ही देखकर अपना बचाव कर सकें। यहां मौजूद एक व्यक्ति ने सामने लगे एक सेमल के पेड़ की ओर इशारा कर बताया कि इस पेड़ पर दो दिन पहले उसने तीन गुलदारों को देखा है। इसके अलावा यहां बाग में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसने दिन में बारह बजे के लगभग ही गुलदार को देखा वह उसकी झांेपड़ी के पास से होकर ही गुजरा था। बताया गया कि वन विभाग द्वारा यहां कैमरे लगाये गये हैं जिससे कि गुलदार को कैप्चर किया जा सके। यहां गोविषाण टीले से सटा हुआ तीर्थ द्रोणासागर भी है जहां सुबह शाम को बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। गुलदार के यहां होने से उनमें भी दहशत है। उन्होंने भी प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही इन गुलदारों को पकड़कर उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाये। उल्लेखनीय है कि गुलदार देखे जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी यहां अक्सर गुलदार देखे जाते रहे हैं। इसके अलावा रामनगर रोड व गिरीताल क्षेत्र मंे भी गुलदार घूमते हुए देखे गये हैं। मानपुर रोड पर कब्रिस्तान के पास तो अभी हाल ही में गुलदार को देखा गया था। इस तरह खुलेआम गुलदारों के घूमने से लोगों में दहशत है।
