अपात स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा की दी जानकारी

शिविर में प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देते हुए
काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज में भारतीय रेडक्रास सोसायटी काशीपुर शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के तहत तीस प्रशिक्षणार्थियों ने फर्स्ट ऐड के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण देने आए प्रवक्ता फर्स्ट ऐड विमल कुमार ने स्वास्थ्य, सेवा और मैत्री भाव ह्रदय में लिए प्रशिक्षणार्थियों को ह्रदय फेफड़ों को पुनर्जीवित के तहत सी.पी.आर देना समेत प्राथमिक चिकित्सा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान और प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। सोसाइटी सचिव अरुण पंत व सोसाइटी चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने भी जानकारी दी। इस दौरान सरोज ठाकुर, विकास शर्मा, कौशलेश गुप्ता, डॉ. अकील अहमद, डॉ. जेड ए रहमान, डॉ. जगदीश राना, गौरव रस्तोगी, डॉ. वीएस गोला, डॉ. अमरीक सिंह, डॉ. आनंद कुमार यादव, डॉ. चन्द्रशेखर, मौ आरिफ, प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ. शहजाद, अनीता पंत, नीता पंत, मौ जावेद, रवि यादव, मौ इमरान चौधरी, ललित मोहन तिवारी समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।