काशीपुर। दवा कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के जानकारी के अनुसार जनपद मुरादाबाद के अलीगंज बुढ़ानपुर निवासी विजेंद्र सिंह तोमर ;45द्ध पुत्र बाबूराम काशीपुर स्थित सन फार्मा दवाई कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बीती रात्रि वह ड्यूटी समाप्त कर घर वापस लौट रहे थे कि रात्रि करीब साढ़े आठ बजे अलीगंज रोड स्थित सेंट मेरी स्कूल के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल विजेंद्र को अस्तपाल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था तथा अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री व दो पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया है।