काशीपुर। मानपुर रोड अन्तर्गत कचनालगाजी निवासी विपिन अरोरा पुत्र मनोहर लाल ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक लोनिंग एप्लीकेशन की जानकारी हुई। जिसके द्वारा लोन राशि के रूप में कुछ रकम मेरे खाते में आई जिसकी लोन अवधि एक माह थी किन्तु अगले ही दिन रिकवरी हेतु अलग-अलग नम्बरों से मुझे व फोन लिस्टेड मेरे दोस्तों व रिश्तेदारों को अश्लील मैजेस व गालियां देकर मुझे झूठे मुकदमें में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने अज्ञात के विरू( केस दर्ज कर लिया है।
