Aaj Ki Kiran

अजीबोगरीब मामला- रातभर दरवाजे में फंसा रहा चोर सुबह सामने आई मौत की खबर

Spread the love


वाराणसी । वाराणसी में एक चोर की मौत का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि युवक का सिर चोरी की कोशिश के दौरान दरवाजे में फंस गया जबकि शरीर का बाकी हिस्सा बाहर ही रह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हैरान कर देने वाली यह घटना वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के दनियालपुर बताई जाती है।
सारनाथ थाना इलाके के दनियालपुर इलाके में स्थित पावरलूम सेंटर के दरवाजे में फंसकर एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि चोरी के इरादे से पावरलूम में घुसते वक्त चोर का सिर दरवाजे में अटक गया होगा जिसे छुड़ाने की कोशिश में वह मर गया। इस अजीबो-गरीब वाकया को देखने के लिए वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। पावरलूम निजाम नामक शख्स का है। काम न मिलने के कारण लूम 2 दिनों से बंद बताया जा रहा है। दरअसल दरवाजे में ऊपर की तरफ लॉक लगा था। आशंका जाहिर की जा रही है कि चोरी की नीयत से घुसते वक्त चोर ने दरवाजे को खींचने की कोशिश की होगी लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और उसका सिर अंदर फंस गया और इसी के चलते उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान पुराना पुल निवासी 30 साल के जावेद के रूप में हुई है। जो पहले से ही चोरी के अन्य वारदातों में सक्रिय रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को कब्जे में लिया और फिर परिजनों से संपर्क करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हाल ही में यूपी के बहराइच से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। जनपद के खासेपुर बहरामपुर गांव के रहने वाले कुंवर पाल सिंह दिल्ली से 215 पेटी टूथपेस्ट चुरा लाए थे। इन पेटियों की कीमत 11 लाख रुपए थी। हालांकि दिल्ली के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने आरोपी को उसी के गांव से गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया था। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *