रीवा । देवी प्रतिमा के सामने युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। बुधवार की दोपहर उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जो इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में युवक की बलि चढ़ाने की आश्ंाका से पुलिस इंकार नहीं कर रही है। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना बैकुंठपुर थाने के बेढ़ौआ गांव की है। यहां पर बुधवार की दोपहर एक युवक का शव बरामद हुआ है। गांव से करीब पाँच सौ मीटर बाहर तालाब में देवी का मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में बने चबूतरे के सामने युवक का शव बरामद हुआ। सुबह स्थानीय लोगों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक का शव प्रतिमा के ठीक सामने औंधे मुंह पड़ा था और समीप ही कुल्हाड़ी पड़ी थी। उसी से हमला कर युवक की हत्या की गई। इस दौरान सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने भी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक के गले में निशान मौजूद थे। आश्ंाका जताई जा रही है कि उसकी पहले गला घंाटने का प्रयास किया गया है। जब वह अचेत हो गया तो उसे प्रतिमा के सामने लाकर उसकी कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी गई। पुलिस ने आसपास पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन आरेापियों से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिस तरह से देवी प्रतिमा के सामने उसका शव पड़ा हुआ था उससे पुलिस बलि देने की आश्ंाका जताई जा रही है। आरोपियों ने पहले उसका गला घोंटा है और जब वह बेहोश हो गया तो प्रतिमा के सामने लाकर उसकी बलि दे दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं अब घटना की जांच कर इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। नहीं हुई पहचान, पुलिस ने सभी थानों को भिजवाई सूचना – इस निर्मम हत्या का शिकार हुए युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। यह काली शर्ट पहने हुए था जो मंदिर के चबूतरे में पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव की तफ्तीश ली लेकिन उसकी पहचान से जुड़े कोई दसतावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। युवक की पहचान नहीं होती है तब तक आरोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा।