Aaj Ki Kiran

हेरोइन की खेप लेकर नई दिल्ली पहुंची महिला यात्री, कस्टम अधिकारियों ने दबोचा

Spread the love


नई दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के पास से बड़ी मात्र में हेरोइन बरामद हुइ है। आरोपित ने हेरोइन को अपने सामान में छिपाकर रखा था। कस्टम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त शौकत अली नूर्वी ने बताया कि आरोपित महिला यात्री ने हेरोइन को अपनी ट्राली सूटकेस की पेंदी में एक खोखले स्थान पर छिपाकर रखा था। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि संदेह के आधार पर जब सूटकेस की तलाशी ली गई तो सच्चाई सामने आ गई। बरामद कोकीन पाउडर के रूप में रखा गया था। इसका कुल वजन 2880 ग्राम निकला। आरोपित महिला यात्री से पूछताछ में कस्टम विभाग को पता चला कि वह अफ्रीकी देश लाओस से विमान लेकर पहले दोहा पहुंची। फिर दोहा से उसने नई दिल्ली के लिए विमान लिया। अब पुलिस आरोपित महिला यात्री से पूछताछ कर उस शख्स का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिसने इसे हेरोइन की खेप सौंपी थी और जिसे यह खेप सौंपा जाना था। बता दें, जनवरी महीने में हेरोइन की खेप की बरामदगी इससे पहले दो बार की जा चुकी है। पहले मामले में आरोपित युगांडा से इथियोपिया और फिर इथियोपिया से नई दिल्ली आया था। आइजीआइ एयरपोर्ट पर जब आरोपित यात्री के सामान की तलाशी ली गई तो उसमें कुछ संदेहजनक चीजें नजर आई। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 53 कैप्सूल मिले। सभी कैप्सूलों में हेरोइन भरी थी। आरोपित ने अपने पेट में 38 कैप्सूल निगल रखा था। कुल 91 कैप्सूलों में 998 किलोग्राम हेरोइन भरी गई थी। दूसरे मामले में युगांडा से महिला आरोपित सीधे नई दिल्ली न आकर पहले दुबई पहुंची। दुबई से उसने नई दिल्ल्ली के लिए विमान पकड़ा। जब आरोपित महिला यात्री की तलाशी ली गई तो पता चला कि महिला ने अपने कपड़ों में पाउडर भर रखा है। पूरी तलाशी के बाद महिला के कपड़ों से 1293 ग्राम हेरोइन बरामद हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *