Aaj Ki Kiran

हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीपीएस रेलवे एकेडमी को किया पराजित

Spread the love



काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में जिले में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के ग्रुप ए में हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीपीएस रेलवे एकेडमी को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
रामनगर रोड स्थित हाईलैंडर एकेडमी में जीपीएस रेलवे एकेडमी और हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच मैच खेला गया। हाइलैंडर स्पोर्टस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए। इसमें मोहम्मद फैजान ने 57, करण रौतेला ने 36, मोहम्मद यूजैर मलिक ने 29 रनों का योगदान दिया। जीपीएस रेलवे के शौर्य ने दो, मयंक और अभय पाल ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपीएस रेलवे एकेडमी की पूरी टीम 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें चित्रांश नेगी ने 52, आशीष कुमार गौतम ने 54, शौर्य श्रीवास्तव ने 25 रन बनाए। हाइलैंडर के सि(ार्थ ने तीन, अंतरिक्ष और मोहम्मद फैज ने दो-दो विकेट लिए। अंपायर नमन गैरवाल और यशवीर वशिष्ठ थे। ऑनलाइन स्कोरिंग मोहम्मद नवाज ने की। यहां मोहम्मद कादिर खान, हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी के एमडी संजय ठाकुर, भारत पंत आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *