हर तरफ हो रही इस शादी की चर्चा दस लाख ठुकरा लिया एक रुपये का शगुन

बागपत। बागपत में हुई एक शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। खासकर हर कोई दूल्हे की तारीफ कर रहा है। दरअसल रेलवे पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर ने मिसाल पेश की है। उन्होंने लग्न की रस्म के दौरान लड़की पक्ष द्वारा भेंट किए गए 10 लाख रुपए वापस लौटाकर समाज को एक नई दिशा दी है।
ये शादी बागपत के तमेलागढ़ी गांव में हुई. संजीव छिल्लर ने अपनी बेटी पारूल की शादी मुजफ्फरनगर जनपद के मांडी गांव निवासी दिवंगत नीरज चैधरी के बेटे नितेश चैधरी से तय की। नितेश रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। तमेलागढ़ी गांव में शादी की रस्में पूरी होनी थीं।
लग्न की रस्म के दौरान लड़की पक्ष ने दस लाख रुपए भेंट किए, लेकिन नितेश चैधरी ने इस राशि को लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ एक रुपये शगुन के रूप में स्वीकार किया। उनका यह कदम समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने के साथ-साथ ईमानदारी और आदर्श जीवन मूल्यों को दर्शाता है। नितेश के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। नितेश चैधरी के इस कदम ने न केवल दोनों परिवारों बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। लोगों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर नितेश चैधरी ने यह कदम उठाकर उन लोगों के लिए एक प्रेरणा पेश की है जो दहेज के कारण बहुओं को प्रताड़ित करते हैं।