जसपुर। डीएम ने सीमा विश्वकर्मा को जसपुर का एसडीएम बनाया है। एसडीएम सुंदर सिंह के तबादले के बाद जसपुर का यह पद खाली था। अल्मोड़ा से स्थानातरित होकर आई सुश्री सीमा विश्वकर्मा ने बीती 18 सितंबर को जनपद में अपनी योगदान आख्या दी। गुरूवार को डीएम रंजना राजगुरू के निर्देश पर सुश्री सीमा का जसपुर एसडीएम तबादला किया गया है। एडीएम प्रशासन जयभारत सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किए है। शुक्रवार को सीमा विश्वकर्मा चार्ज ले सकती है।