काशीपुर। राज्य स्थापना दिवस के लिए बीआरसी सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर से चयनित प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें प. जीबी पंत इंटर कालेज पहले तथा अटल उत्कृष्ट जीआईसी महुआखेड़ागंज दूसरे स्थान पर रहा। सफल प्रतिभागियों को पदक और प्रमाणपत्र मिले। पहले, दूसरे स्थान पर चयनित प्रतिभागियों की टीम जिला स्तर की क्विज में काशीपुर का प्रतिनिधित्व करेगी। यह प्रतिभागिता विद्यालय, ब्लॉक, जिला स्तर पर आयोजित होने के बाद राज्य स्तर पर होनी है। बीईओ रणजीत सिंह नेगी ने अध्यक्षता की। संचालन अमित बाठला, शिवाना शर्मा, डा. जितेन्द्र कुमार पंत, मनोज शर्मा, प्रमोद पंत, आभा पाठक, नितिन चौहान, राकेश यादव, राजेन्द्र कुमार आदि शिक्षकों ने किया।