सागौन के 21 गिल्टों के साथ दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राली भी बरामद
फोटो-1 पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी व चोरी की लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली
काशीपुर। रिमाउंट प्रशिक्षण स्कूल और डिपो, हेमपुर परिसर से तीन दिन पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा सागौन के छह पेड़ काटकर ले जाने के मामले का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली व कुल 21 गिल्टे बरामद किये हैं।
डिपो के असिस्टेंट रिमाउंट ऑफिसर मेजर अंशुल मोहन शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि 21 दिसम्बर 2024 की प्रातः रेजिमेंट के अन्दर जंगल मे से 06 सागौन के पेड अज्ञात व्यक्ति काट लिये जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 23 दिसम्बर को नत्थनबीर के जंगल से 02 अभियुक्तों कुलदीप पुत्र रामदास निवासी नबलपुर थाना कुण्डा व संजय पुत्र जगीर सिंह निवासी नबलपुर थाना कुण्डा को मय ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की लकड़ी कुल 21 गिल्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह लोग अलग-अलग जंगलों में घूमकर पेड़ों की रैकी करते हैं, जिस स्थान पर हमें सागवान/ईमारती लकडी के पेड़ दिखाई देते है वह लोग स्वयं मालिक बनकर लेबर से लकड़ी कटवाते है और लकड़ी ले जाकर अलग-अलग स्थानो पर बेच देते हैं। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ मे घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की जानकारी भी दी गयी है, जिनकी तलाश जारी है तथा लकड़ी खरीदने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध मंे जानकारी की जा रही है, इनके विरू( भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम में विक्रम राठौड प्रभारी निरीक्षक काशीपुर, उपनिरीक्षक सौरभ भारती चौकी प्रभारी प्रतापपुर व देवेन्द्र सामन्त थाना काशीपुर, कां. दीपक जोशी, नरेन्द्र बोहरा, गोविन्द पन्त शामिल थे।