शोध पुस्तिका शोधांजलि को मिला दिल्ली में विशिष्ट सम्मान

Spread the love

शोध पुस्तिका शोधांजलि को मिला दिल्ली में विशिष्ट सम्मान

शोध पुस्तिका शोधांजलि को मिला दिल्ली में विशिष्ट सम्मान
शोध पुस्तिका शोधांजलि को मिला दिल्ली में विशिष्ट सम्मान

चम्पावत। यहां डायट में प्रवक्ता डॉ. कमल गहतोड़ी की संपादित शोध पुस्तिका को दिल्ली में सम्मान मिला है। सम्मान मिलने पर डायट परिवार ने खुशी जताई। गत 23 से 27 सिंतबर तक नई दिल्ली के एनआईई ऑडिटोरियम में उत्तर भारत के 10 राज्यों की कार्यशाला हुई। ‘शिक्षक, शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आधारित इस कार्यशाला में देश के 53 शिक्षक प्रशिक्षक और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। डायट लोहाघाट के एनईपी प्रभारी डॉ. कमल गहतोड़ी को एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी, अध्यापक शिक्षा हेड प्रो. शरद सिन्हा, डॉ. जितेंद्र पाटीदार, प्रो. विनोद समवाल व प्रो. श्रीधर श्रीवास्तव की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इस दौरान शोध पुस्तिका शोधांजलि का विमोचन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello