हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कालेज के बीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र शुभम शर्मा ने उत्तराखण्ड आर्म रेसलिंग चैम्पियन शिप-2023 में 90 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्र ने शुभम शर्मा को अपनी शुभकामना देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड आर्म रेसलिंग चैम्पियन शिप-2023 का आयोजन 24 जून 2023 को चैधरी फार्म हाउस सेलाकुई, देहरादून में किया गया था। महाविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, मुख्य परीक्षा प्रभारी डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ. विजय शर्मा, रिंकल गोयल, डॉ. विनीता चैहान, रिचा मिनोचा, डॉ. पुनीता शर्मा, डॉ. आशा शर्मा तथा कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा उत्तराखण्ड आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप-2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभम शर्मा को बधाई दी गयी।